गुरुग्राम: सेक्टर23 ए की नॉर्थ कैंप यूनिवर्सिटी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की प्रोमोशनल सेरेमनी (khelo india youth games 2021 promotional ceremony) रखी गई. इस सेरेमनी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि इन खेलों के एंथम, जर्सी और लोगो 7 मई को पंचकूला में जारी किए गए थे. एनसीआर क्षेत्र में खेलों के प्रसार के लिए गुरुग्राम में प्रोमोशनल सेरेमनी आयोजित की गई.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को खेलो का हब बनाना है. उन्होंने कहा कि देश में खेलों में हरियाणा प्रदेश बहुत ऊपर है, लेकिन अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हमारे देश की मोडल टेली कम रहती है. इस मेडल टेली को ऊपर लाने के लिए हरियाणा को लीड लेनी होगी. हमारे मेडल ज्यादा आएंगे तो देश के दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ी भी हमसे प्रेरणा लेंगे और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का खेलों में प्रदर्शन बेहतर होगा.
उन्होंने कहा कि खेलों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ हरियाणा मेजबानी में भी नजीर पेश करेगा ताकि हरियाणा की माटी की सुगंध और मेजबानी की संस्कृति पूरे देश में जाए. सीएम ने कहा कि इन खेलों (khelo india youth games 2021) में देशभर से 8500 खिलाड़ी भाग लेंगे. पंचकूला में लघु भारत का दर्शन होगा. अलग-अलग प्रदेशों के खिलाड़ी प्रतिभागिता के लिए आएंगे और एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखेंगे. उनके रहने खाने आदि की पूरी व्यवस्था की जा रही है.