गुरुग्राम:करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू सोहना में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ नहीं मिला तो जल्दी करनी सेना देशभर में चक्का जाम करेगी. इसी को लेकर वो आज इंडिया गेट पर शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि करणी सेना 14 जून से 17 राज्यों में लगातार सुशांत सिंह राजपूत के इंसाफ को लेकर प्रदर्शन कर रही है. अम्मू ने कहा कि जिस तरह लोग सड़क-2 फिल्म को डिसलाइक कर रहे हैं. आने वाले समय में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाले एक्टर को भी इसका इसका खामियाजा भुगतना होगा.
सुशांत सिंह राजपूत केस में न्याय नहीं मिला तो देशभर में होगा चक्का जाम सूरजपाल अम्मू ने कहा कि करणी सेना सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है. वहीं वो माननीय सुप्रीम कोर्ट, माननीय प्रधानमंत्री से भी इस मामले में इंसाफ की गुहार लगा रही है, ताकि दोषी सामने आएं. ये हत्या है या आत्महत्या ये दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-'मैं पल दो पल का शायर हूं' गाने के साथ धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान पर तंज कसते हुए कहा कि आज बड़े-बड़े एक्टर चुप्पी साधे हुए हैं. जिन्होंन लोग नायक कहते हैं वो नायक नहीं खलनायक हैं. एक व्यक्ति की हत्या हो जाती है, लेकिन ये लोग बोलने को तैयार नहीं. महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस इस मामले में पूरी तरह से अनदेखी कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ नहीं मिला तो करणी सेना देश में चक्का जाम करेगी.