हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती, कोरोना से लड़ रहे हैं जंग - झारखंड पूर्व मुख्यमंत्री मेदांता भर्ती

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ गई है. इस बीच उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित सोरेन इससे पहले रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.

jharkhand ex cheif minister corona positive shibu soren shifted to gurugram medanta hospital
झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन को गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती

By

Published : Aug 26, 2020, 1:37 PM IST

गुरुग्राम: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिबू सोरेन कोरोना से संक्रमित हैं. जिनका इलाज पहले रांची के मेदांता अस्पताल में चल रहा था, लेकिन अब उन्हें बुधवार सुबह करीब 11.45 पर गुरुग्राम के मेदांता लाया गया है. जहां डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

दरअसल, बीते शनिवार को शिबू सोरेन और उनकी पत्नी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से दोनों होम आइसोलेशन पर थे और डॉक्टरों की टीम दोनों के घर पर इलाज कर रही थी, लेकिन होम आइसोलेशन में रहने के बाद सोमवार को एहतियातन शिबू सोरेन को रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए अब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया है.

झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन को गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती, कोरोना से लड़ रहे हैं जंग

ये भी पढ़िए:विधानसभा सत्र से पहले कोरोना विस्फोट, CM से लेकर कई मंत्री और विधायक संक्रमित

आपको बता दें कि मंगलवार शाम राजधानी एक्सप्रेस से उन्हें दिल्ली लाया गया और आज सुबह 11:45 में वो गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

शिबू सोरेन के फेफड़ों में संक्रमण

डॉक्टर्स की मानें तो शिबू सोरेन के फेफड़े में संक्रमण का पता चला है. वहीं गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के डॉक्टर की विशेष टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत हरियाणा के कई मंत्री और विधायकों में कोरोना संक्रमण के बाद उनका इलाज मेदांता में ही चल रहा है. इसके चलते मेदांता की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details