गुरुग्राम सदर बाजार की ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात सामने आई है. खबर है कि स्कूटी सवार युवक ने बंदूक के दम पर लूट की वारदात को दिन दहाड़े अंजाम दिया. युवक ने हेलमेट लगाया हुआ था. साथ में उसने कपड़े से अपने मुंह को ढका हुआ था. लूट की वारदात दोपहर 2:30 बजे के करीब की है. स्कूटी सवार युवक हेलमेट लगाकर ज्वेलरी शॉप के अंदर आया.
उसने काउंटर के पास बैठे व्यक्ति को बैग देकर उसमें दुकान में रखा सोना और कैश भरने के लिए बोला. उसका विरोध करने पर आरोपी ने बंदूक निकालकर व्यक्ति की कनपटी पर लगा दी और जान से मारने की धमकी भी दी. तभी शॉप ऑनर महिला ने कहा कि हमारे पास कोई भी सोने का सामान नहीं है. इसपर आरोपी ने महिला को धमकी देते हुए कहा अगर सारा सोना और कैश बैग में नहीं रखा तो वो उसे जान से मार देगा.
जिसके बाद महिला ने काउंटर में रखा सोने का सामान और कैश आरोपी के बैग में डाल दिया. हालांकि महिला ने आरोपी का विरोध करते हुए शॉप का सेंटर लॉक ऑन किया और दरवाजा बंद कर दिया. उसके बाद दोबारा से आरोपी ने महिला को धमकाकर दरवाजा खुलवाया और दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. शॉप ऑनर की माने तो वो कुछ देर के लिए शॉप के बाहर गया था. वो अपनी मां को दुकान पर बैठाकर गया था.