हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर जाट नेता हवा सिंह सांगवान गिरफ्तार - हवा सिंह सांगवान विवादित पोस्ट

स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम पर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस ने जाट नेता हवा सिंह सांगवान की गिरफ्तारी की है. उन पर खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था.

jaat leader hawa singh sangwan arrested from grurgram for his social media post
जाट नेता हवा सिंह सांगवान गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 10:30 PM IST

गुरुग्राम:जाट नेता हवा सिंह सांगवान अपने विवादित बयान को लेकर फिर से चर्चाओं में हैं. जाट नेता हवा सिंह सांगवान को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप लगा है. जिसको लेकर उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी.

जाट नेता हवा सिंह सांगवान के खिलाफ धारा 153 ए और 505 (2) के तहत साइबर सेल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. हवा सिंह पर ये केस स्वतंत्र सेनानी राव तुलाराम के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर किया गया था.

हवा सिंह सांगवान पर कार्रवाई

बता दें कि, स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम पर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ अहीर समाज के लोगों ने गुरुवार को आरोपी हवा सिंह सांगवान के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा था. इस दौरान उन्होंने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. जिससे दोबारा इस प्रकार की घटना ना हो.

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर जाट नेता हवा सिंह सांगवान गिरफ्तार

ज्ञापन के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने तुंरत इस मामले में साइबर सेल को आदेश जारी किए हैं कि मामले में जो भी कसूरवार है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस तरह के शरारती तत्वों के कारण कानून व्यवस्था के साथ भाईचारे को भी नुकसान होता है. इसी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हवा सिंह की गिरफ्तारी की है.

ये भी पढे़ं:-सोशल मीडिया पर राव तुलाराम पर अभद्र टिप्पणी, अहीर समाज ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

पहले भी रह चुके हैं विवादों में

हवा सिंह इससे पहले भी कई बार अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहे हैं. साल 2014 में चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि जो जाट कांग्रेस को वोट नहीं देगा वो गद्दारी करेगा और गद्दार कहलाएगा. साथ ही उन्होंने कहा था कि देश में मुस्लिम आतंकवाद बीजेपी और आरएसएस की वजह से पनपा है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details