गुरुग्राम: सेक्टर-61 की रहने वाली एक महिला ने अपने आईपीएस पति पर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका है. इस बार आईपीएस पति ने पत्नी को इतना मारा कि पत्नी के चेहरे समेत कई जगहों पर निशान रह गए.
IPS पति पर पत्नी का आरोप: लात-घूंसों से पीटकर कहा जो करना है कर - IPS अधिकारी पर आरोप
गुरुग्राम के एक IPS पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. आरोप है कि पत्नी ने जब किसी लड़की के बारे में IPS से पूछा तो उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की.
लड़की के बारे में पूछने पर की पिटाई
पति की शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंची पीड़िता ने बताया कि वो 2 महीने की गर्भवती है और जब उसने अपने पति से ये पूछा कि वो किससे मिलकर आ रहे हैं, तो इस पर आईपीएस पति अपना आपा खो बैठा और पत्नी को मारने लगा. वो ये भी भूल गया कि उसकी पत्नी गर्भवती है.
2015 बैच का IPS है पति
पीड़िता का पति अमित निगम 2015 बैच का आईपीएस है. दोनों मेरठ के रहने वाले हैं और दोनों की शादी 2015 में ही हुई थी. जिसके बाद से ही आईपीएस पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है. पीड़िता ने बताया कि हर बार उसका पति अपने आईपीएस होने की धौंस दिखाता है.फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.