गुरुग्राम:कोरोना से जंग के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में 500 बेड के अस्थाई अस्पतालों का उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन इसे अब भी शुरू होने में कई दिनों का वक्त लगेगा. गुरुग्राम के सीएमओ खुद इस बात को मान रहे हैं कि अभी इस अस्पताल में थोड़ा काम बचा है, जिसे पूरा होने में करीब 10 दिन का वक्त लग जाएगा.
शिकायतकर्ता अभय जैन ने कहा कि वो अस्पताल का उद्घाटन होने के बाद एक मरीज को आईसीयू बेड में एडमिट करने के लिए यहां लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने देखा कि अस्पताल शुरू नहीं हुआ है. इसके बाद मरीज को सिविल अस्पताल ले जाया गया वहां भी बेड नहीं मिलने पर आखिर में मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया.
अभय जैन ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने बिना तैयारियां पूरी हुए ही अस्पताल का उद्घाटन किया है. जबकि सच तो ये है कि अस्पताल में अब भी सुविधाओं का आभाव है. अगर ऐसा ही था तो सीएम को अस्पताल के उद्घाटन की जल्दी क्या थी.
वहीं जब इस बारे में सीएमओ वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अस्थाई अस्पताल को शुरू होने में अभी 10 दिन का वक्त और लग सकता है. अभी कुछ सुविधाओं का आभाव है. जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है.