गुरुग्राम: सेक्टर-5 से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां बेहरम पति ने 40 बार चाकुओं से वार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
पति ने पत्नी को 40 बार चाकू से गोदा, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप - husband kill wife with knife
सेक्टर-5 से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां बेहरम पति ने 40 बार चाकुओं से वार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
image
बताया जा रहा है कि अशोक विहार में रहने वाले पंकज भारद्वाज ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी वंशीका उर्फ नेहा शर्मा को दहेज के लालच के चलते हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि पंकज ने कर्मचारी साथी नसीम की मदद से इस पूरी वारदात की साजिश रची थी. बहरहाल हत्यारोपी पंकज के साथ-साथ नसीम को भी गिरफ्तार कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.