हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कसा तंज, बोले- हुड्डा का एक पैर कोर्ट में और दूसरा थाने में - anil vij on bhupinder singh hooda

गुरुग्राम में बीजेपी की समीक्षा बैठक के बाद अनिल विज भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमलावर दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी घोटाला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हुड्डा को सिर्फ घोटालों के ही सपने आते हैं.

अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा

By

Published : Nov 22, 2019, 11:20 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 7:21 AM IST

गुरुग्राम:हरियाणा में अपना लक्ष्य पूरा ना कर पाने के कारण तलाशने के लिए बीजेपी ने गुरुग्राम में दो दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया है. बैठक में पहुंचे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पर जमकर निशाना साधा है. अनिल विज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हुड्डा का एक पैर कोर्ट में रहता है तो दूसरा थाने में.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी घोटाला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हुड्डा को सिर्फ घोटालों के ही सपने आते हैं. बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ऊपर कई मामले दर्ज हैं जिनकी फिलहाल सुनवाई जारी है. अनिल विज पहले भी कई बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर ले चुके हैं. अनिल विज यहां तक कह चुके हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता.

अनिल विज ने हुड्डा पर ली चुटकी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा में धान घोटाला मामले की जांच को लेकर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री के अलग-अलग सुर

'पार्टी की हार के लिए सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा जिम्मेदार'
बीजेपी में हार की समीक्षा के बाद जो नतीजा निकला है, उससे साफ जाहिर होता है कि चुनाव परिणाम की पूरी जिम्मेदारी सीएम मनोहर लाल को खुद ही उठानी पड़ेगी. पहले राम बिलास शर्मा और फिर प्रदेश प्रभारी अनिल जैन का बयान साफ कर रहा है कि पार्टी में सीएम को हार का दोषी मान लिया गया है.

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वो तमाम दिग्गज चुनाव हार गए जिनके दम पर बीजेपी 75 पार का लक्ष्य लेकर चल रही थी. ऐसे में बीजेपी उन असल कारणों को तलाशने की जुगत में जुट गई है कि क्यों बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ने के बावजूद उनकी सीटें कम आईं.

Last Updated : Nov 23, 2019, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details