हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानिए गुरुग्राम के मेदांता में किस डॉक्टर की निगरानी में होगा गृह मंत्री अमित शाह का इलाज - medanta hospital gurugram amit shah

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर गृह मंत्री अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उनका कहना है कि वो ठीक हैं.

home minister amit shah admitted in medanta hospital gurugram for corona treatment
अमित शाह कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 2, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 5:58 PM IST

गुरुग्राम:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. मेदांता अस्पताल के 14 फ्लोर पर रूम नंबर 4710 में अमित शाह को रखा गया है. जहां डॉक्टर सुशीला कटारिया की निगरानी में उनका इलाज चलेगा. शाह बीजेपी के दूसरे बड़े नेता हैं, जो कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है. परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

हाल ही में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अमित शाह पिछले कुछ दिनों से काफी एक्टिव थे. उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. ऐसे में उनके संपर्क में कई लोग आए होंगे, जिस पर अमित शाह ने इन लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:-सीएम मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना

अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर उनके स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी उनके ठीक होने की कामना की है.

Last Updated : Aug 2, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details