हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना अदालत में होली मिलन समारोह का आयोजन - Holi get together Sohna Court

आज देश रंगों का त्योहार होली मना रहा है. सोहना अदालत परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

Holi meet ceremony organized in Sohna court
सोहना अदालत में होली मिलन समारोह का आयोजन

By

Published : Mar 10, 2020, 6:11 PM IST

गुरुग्राम: सोहना अदालत परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर जज और अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई देते हुए मंलमय जीवन की कामना की. वहीं इस होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने ढोल बाजों की थाप पर जमकर डांस किया.

सोहना अदालत में होली मिलन समारोह का आयोजन

सोहना अदालत में होली के पावन पर्व को धूमधाम के साथ मनाया गया. इस पावन पर्व पर पानी और रंग का प्रयोग ना करके फूलों का प्रयोग किया गया. जहां पर बार एसोसिएशन के सभी वकीलों ने एक दूसरे के ऊपर फूल डाल कर गले लगाते हुए होली की हार्दिक शुभ कामनाएं देते हुए ढोल बाजे की थाप पर जमकर डांस किया. बता दें कि रंगों का त्योहार होली देशभर में मस्ती और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा सीटों पर JJP की नजर ! दुष्यंत ने की जेपी नड्डा से मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details