हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार का अहम फैसला, मात्र 20 रुपयों में होगी खाने की जांच - mobile van

हरियाणा सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी सेवा की शुरुआत की है. प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए मात्र 20 रुपये में खानपान वाली सामग्री को टेस्ट करवाने के लिए मोबाइल वैन शुरू की है.

हरियाणा सरकार ने चलाई मोबाइल वैन

By

Published : Mar 30, 2019, 1:56 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने सेवा की शुरुआत करने के बाद से अब तक 2 मोबाइल वैन भेजी है, जिनके पास जाकर आम लोग अपने खाने पीने की वस्तुओं को चेक कर सकते हैं. सरकार ने इस टेस्ट की कीमत 20 रुपये रखी है. बता दें कि ये वैन जिले में 15 दिन अलग-अलग कस्बों में जाकर लोगों के खानपान की चीजों को चैक करेगी, लेकिन इस वैन से की गई चैकिंग को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं है.

डिप्टी सीएमओ डॉ. जयभगवान जाटान ने दी मोबाइल वैन संबंधित जानकारी

वहीं मोबाइल वैन पर कार्यरत लैब टेकनिशियन ने बताया कि यह वैन गुरुग्राम में 31 मार्च तक रहेगी. वहीं अभी तक मोबाइल वैन में 45 खाद्य वस्तुओं के सेम्पल चैक किये जा चुके हैं, जिनमें से अधिकतर सेम्पल ठीक पाए गए हैं और कुछ सेम्पल में कमी पाई गई है. बता दें कि सोहना नागरिक हसपताल पहुंची मोबाइल वैन में की जाने वाली सैम्पलों के जांच की जानकारी लैब टेक्नीशियन द्वारा ली गई साथ ही मोबाइल वैन का निरीक्षण भी किया गया.

सन्नी, टेकनीशियन, मोबाइल लैब
मात्र 20 रुपयों में होगी की खाने की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details