गुरुग्राम: पशुपालकों को दूध उत्पादन में बढ़ोत्तरी करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पशुधन क्रेडिट कार्ड बनाने की योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत पशुपालकों को 1 लाख 60 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक लोन आसानी से मिल पायेगा.
गुरुग्राम जिला के अंदर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए पशुपालन विभाग की तरफ से लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है. वहीं अभी 7 हजार लोगों को इसका फायदा मिल चुका है और विभाग की तरफ से जो टारगेट बनाया गया है. उसमें करीब 34 हजार पशुपालकों के ये क्रेडिट कार्ड बनाए जायेंगे. गुरुग्राम में करीब इस योजना को सफल बनाने के लिए इस बारे में जो विभाग डॉक्टर्स है वो लोगों को इस बारे में जागरुक भी कर रहे हैं.