गुरुग्राम: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजनीति कर रही पार्टियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके आराध्य हैं. राम को लेकर राजनीति हो ही नहीं सकती. जो नेता प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राजनीति कर रहे हैं उन्हें जनता जवाब देगी.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के संकेत पर भी दुष्यंत चौटाला ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जेजेपी भी लोकसभा की तमाम 10 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. फिलहाल बीजेपी के साथ हरियाणा में गठबंधन मजबूती के साथ चल रहा है जो आगे भी चलता रहेगा. जहां तक बात सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की है तो, पहले से कोई पार्टी ये नहीं कहती कि हम कम सीटों पर लड़ेंगे. जब चुनाव आयेगा तो बैठकर बातें होती हैं.
हरियाणा के डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इतने साल सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस अब किस बात का न्याय मांग रही है. अपनी सत्ता के दौरान जिस तरह से भ्रष्टाचार कांग्रेस ने किया और अपने लोगों की जेब भरी, वो सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है. हरियाणा में किसानों की जमीनें रिश्तेदारों को दे दी गई.