गुरुग्राम:कोरोना महामारी के बीच अब ब्लैक फंगस भी अपने पैर पसार रहा है. हरियाणा में भी लगातार इसके नए मामलों की पुष्टि हो रही है. सरकार ने ब्लैग फंगस को अधिसूचित रोग भी घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में अभी तक ब्लैक फंगस के करीब 70 मामले दर्ज हुए हैं.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि क्योंकि ये सभी के लिए नया है तो अभी इसकी दवाई की काफी कमी है. उन्होंने कहा कि दवाई की कमी को केंद्र सरकार के साथ बात करके पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि अभी हरियाणा में 4 अस्पतालों में इस बीमारी का इलाज किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये भी कहा कि ब्लैक फंगस की दवाइयां बहुत महंगी है और सभी जगह ये आदेश दे दिए गए हैं कि डॉक्टर के परामर्श पर ही दवाइयां दी जाए. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस की व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है.