गुरुग्राम: सोमवार रात हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ के काफिले की पायलट कार से पानी का टैंकर टकरा गया. इस हादसे में ओम प्रकाश धनखड़ बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि ओपी धनखड़ गुरुग्राम में किसी शादी कार्यक्रम से वापस चंडीगढ़ लौट रहे थे. रास्ते में ही उनके काफिले की पायलट कार से पानी का टैंकर टकराकर पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. पायलट कार के चलाक और उसमें सवार सुरक्षाकर्मियों के मामूली चोटें आई हैं.
इस हादसे की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की. अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि 'सूचना-कल रात्रि 9.45 बजे हमारे काफिले की पायलट गाड़ी, एक पानी के टैंकर से टकरा गई थी। ईश्वर कृपा से सब सुरक्षित हैं। हमारे पुलिस कर्मी भी सब सुरक्षित हैं। आप सबके स्नेह के लिए आभार।'