हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के काफिले से टकराया पानी का टैंकर, बाल बाल बचे - ओपी धनखड़ हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष

गुरुग्राम में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. देर रात गुरुग्राम में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ के काफिले की पायलट कार से पानी का टैंकर टकरा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 4:56 PM IST

गुरुग्राम: सोमवार रात हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ के काफिले की पायलट कार से पानी का टैंकर टकरा गया. इस हादसे में ओम प्रकाश धनखड़ बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि ओपी धनखड़ गुरुग्राम में किसी शादी कार्यक्रम से वापस चंडीगढ़ लौट रहे थे. रास्ते में ही उनके काफिले की पायलट कार से पानी का टैंकर टकराकर पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. पायलट कार के चलाक और उसमें सवार सुरक्षाकर्मियों के मामूली चोटें आई हैं.

इस हादसे की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की. अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि 'सूचना-कल रात्रि 9.45 बजे हमारे काफिले की पायलट गाड़ी, एक पानी के टैंकर से टकरा गई थी। ईश्वर कृपा से सब सुरक्षित हैं। हमारे पुलिस कर्मी भी सब सुरक्षित हैं। आप सबके स्नेह के लिए आभार।'

ये भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का एक्सीडेंट, केएमपी पर ट्रक ने मारी उनकी कार को टक्कर, मेदांता में भर्ती

बता दें कि गुरुग्राम में राजनेताओं की कार की दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इससे एक दिन पहले गुरुग्राम में ही राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की कार का एक्सीडेंट हो गया था. केएमपी पर उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस सड़क हादसे में कार्तिकेय शर्मा घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया. इससे पहले गुरुग्राम में ही हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की कार का शॉकर टूट गया था. इस घटना में अनिल विज बाल-बाल बचे थे. हरियाणा के तीन राजनेताओं की कार का एक्सीडेंट गुरुग्राम में ही हुआ है. गनीमत रही कि तीनों ही हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details