हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने गुरुग्राम फूल मंडी का किया दौरा, जल्द प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए दिए निर्देश - हरियाणा कृषि मंत्री न्यूज

शुक्रवार को गुरुग्राम में फूल मंडी के निर्माण को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सेक्टर 52 स्थित फूल मंडी की जगह पर पहुंचकर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. कृषि मंत्री ने इसके बाद खांडसा मंडी का दौरा किया और वहां मौजूद आढ़तियों की समस्या भी सुनी.

haryana agriculture minister jp dalal visit first flower mandi in gurugram and review the project process
कृषि मंत्री ने गुरुग्राम फूल मंडी का किया दौरा

By

Published : Dec 18, 2020, 3:29 PM IST

गुरुग्राम:जिले के सेक्टर 52 में फूल मंडी का निर्माण किया जाना है इस फूल मंडी के निर्माण को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने खुद प्रस्तावित जमीन पर पहुंचकर वहां अधिकारियों से जानकारी ली और फूल मंडी के निर्माण के बारे में भी दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा इस मंडी से किसानों को लाभ मिलेगा ही इसके साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में अच्छे फूल की बिक्री पर भी लोगों को फायदा मिलेगा. कृषि मंत्री ने आदेश दिया है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट को जो भी कार्य है उसे पूरा किया जाए और जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू किया जाए.

कृषि मंत्री ने गुरुग्राम फूल मंडी का किया दौरा, देखिए वीडियो

खांडसा मंडी में भी कृषि मंत्री ने किया दौरा

गुरुग्राम की एक मात्र सबसे बड़ी सब्जी मंडी खांडसा मंडी में भी पहुंचकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मंडी का जायजा लिया और तमाम समस्याओं को लेकर आढ़तियों से भी बातचीत की. आढ़तियों ने खांडसा मंडी में जो समस्याएं हैं उन्हें कृषि मंत्री के सामने रखा पानी निकासी के साथ-साथ सड़क निर्माण और रोड के चौड़ीकरण को लेकर भी जो बातें रखी गई थी. उस पर दिशा निर्देश देते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि जल्द ही मंडी में समस्याएं खत्म हो इस पर कार्य शुरू हो जाएगा.

किसान आंदोलन पर दी प्रतिक्रिया

कृषि मंत्री ने किसान आंदोलन को लेकर भी किसानों से अपील की है कि सरकार उनके हित में जो कदम उठा रही है वह बेहतरी के लिए हैं. साथ ही किसानों की तरफ से जो संशोधन की बात की गई थी उस पर भी सरकार तैयार हैं. अब किसानों को अपना आंदोलन वापस लेकर सरकार से बातचीत करनी चाहिए.

'सरकारकिसानों की बातें मानने के लिए तैयार है'

केंद्र सरकार की तरफ से जो कृषि बिल लेकर आए गए हैं. वह किसानों के उत्थान और विकास के लिए हैं. विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार लगातार किसानों से यही अपील कर रही है कि जो उनकी बातें हैं उन्हें सरकार मानने के लिए तैयार है. एक बार उस पर फिर विचार करें और अपना धरना खत्म करे.

ये खबर पढ़ें-आंदोलन का 23वां दिन: कड़ाके की ठंड में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details