हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: वकील से साथ मारपीट, विरोध में बार एसोसिएशन ने किया काम ठप - gurugram

19 जुलाई को वकील से साथ हुई मारपीट के विरोध में वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया. साथ ही सरकार से वकीलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की

bar association suspended work for a day in gurugram

By

Published : Jul 23, 2019, 7:16 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 1:30 PM IST

गुरुग्राम:जिला बार एसोसिएशन की तरफ से एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया. गुरुग्राम कोर्ट के एक वकील के साथ हुई मारपीट के विरोध में बार एसोसिएशन की ओर से ये कार्य बहिष्कार किया.

वकीलों की सुरक्षा की मांग की
बार एसोसिएशन ने जिला उपायुक्त, पुलिस कमिश्नर और सेशन जज से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और वकीलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की. वकीलों ने कहा कि जिस तरह से आए दिन उनके साथ मारपीट के मामलों में इजाफा हो रहा है, वो काफी निंदनीय है. सरकार और प्रशासन को वकीलों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की.

क्या है मामला ?
19 जुलाई को नवीन यादव नाम के वकील ने मारपीट के मामले में एक गुट के खिलाफ शिकायत लिखवाई थी. इससे गुस्साए दूसरे पक्ष ने नवीन कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उसे काफी गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details