गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में नाबालिग मेड के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है. नाबालिग की ना सिर्फ हथौड़े, रॉड से पिटाई की गई बल्कि उसका न्यूड वीडियो बनाकर बैड टच किया करते थे. साथ ही उसे कुत्तों से कटवाया गया.
मां से मिलने की नहीं थी इजाजत :जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बिहार की रहने वाली शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी गुरुग्राम शहर के सेक्टर 57 निवासी एक महिला के घर पर मेड के तौर पर काम किया करती थी. घर की आर्थिक हालत अच्छी ना होने के चलते उसने मजबूरी में अपनी नाबालिग बेटी को काम पर लगाया था. करीब 1 महीने तक तो सब कुछ ठीक से अच्छा-खासा चलता रहा लेकिन एक महीना पूरा होने पर मकान मालकिन का असली चेहरा सामने आ गया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि महिला ने नाबालिग को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. नाबालिग बेटी को काफी अरसे तक उससे मिलने तक की इजाजत नहीं दी गई. इसके बाद उसे शक होने लगा कि उसकी बेटी के साथ कुछ गलत हो रहा है. शिकायतकर्ता महिला ने पूरे मामले की जानकारी अपने मालिक को दी और फिर उसके साथ 13 साल की नाबालिग बेटी को कैद से आजाद करवाया.