हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: मिलिये दिव्यांग श्रेणी की CBSE टॉपर लावण्या बालाकृष्णन से - टॉपर

गुरुग्राम की रहने वाली लावण्या बालाकृष्णन ने 12वीं की परीक्षा में दिव्यांग श्रेणी में टॉप किया है. वो 489 अंक लाकर सबसे आगे रही हैं. उन्होंने बताया कि 12-12 घंटे पढ़कर उन्होंने ये सफलता हासिल की है.

गुरुग्राम की टॉपर लावण्या बालाकृष्ण

By

Published : May 2, 2019, 7:21 PM IST

Updated : May 2, 2019, 9:41 PM IST


गुरुग्राम: CBSE के 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. गुरुग्राम की रहने वाली लावण्या बालाकृष्णन ने दिव्यांग श्रेणी में टॉप किया है. वो 489 अंक लाकर सबसे अव्वल रही हैं. उन्होंने अंग्रेजी में 92, राजनीति विज्ञान में 100, सामाजित विज्ञान में 99, गृह विज्ञान में 99 और कला में 99 अंक हासिल किए हैं. लावण्या वैसे केरल की रहने वाली हैं, लेकिन वो गुरुग्राम में ही अपने परिवार के साथ रहती हैं.

गुरुग्राम की टॉपर लावण्या बालाकृष्ण

मम्मी-टीचर को दिया सफलता का श्रेय
लावण्या ने बताया कि उन्हें ये तो पता था कि वो अच्छे मार्क्स के साथ पास हो जाएंगी, लेकिन वो टॉप करेंगी इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था. जब लावण्या से उनकी सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय अपनी मम्मी और टीचर को देते हुए कहा कि आज वो जो कुछ भी कर पाई हैं, वो सिर्फ इन्हीं की वजह से है.

12 घंटे पढ़ाई कर बनी टॉपर
लावण्या ने ये भी बताया कि वो स्कूल के दिनों में रोज 4 घंटे और छुट्टी के दिन 12-12 घंटे पढ़ाई किया करती थीं. लावण्या ने कहा कि कोई भी 12वीं में अच्छे मार्क्स ला सकता है. इसके लिए बस जरूरत है तो अनुशासन और फोकस की.

ये भी पढ़ें EXCLUSIVE: मिलिये CBSE की 2nd टॉपर बिटिया से, जानिये सफलता का राज़

लावण्या की मां ने बताया कि लावण्या अपनी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर थी. बस उन्हें लावण्या को मोबाइल फोन से दूर रखने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ी. लावण्या आगे आर्टस की फील्ड में ही कुछ करना चाहती हैं. वो डिजाइंनिग और पेंटिंग में एमए करने की इच्छुक हैं.

Last Updated : May 2, 2019, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details