गुरुग्राम: रविवार करीब 10 बजे सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई. गनीमत ये रही कि कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया. हालांकि, इस हादसे में दो मजदूर घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गुरुग्राम पुलिस के साथ-साथ फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. रात भर एनडीआरएफ, NHAI, एसडीएम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर मौजूद रही.
खबर है कि ये हादसा रात 10 बजे के करीब हुआ. पुलिस ने पुष्टि की कि इस घटना में दो मजदूर घायल हो गए. क्योंकि रात का समय था और ट्रैफिक कम था, इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए वीकेंड लॉकडाउन के कारण बाजार और कार्यालय बंद थे.
खबर है कि ये हादसा रात 10 बजे के करीब हुआ
हादसे में दो मजदूर घायल
एडीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि स्लैब गिरने के कुछ ही मिनट बाद उन्हें जानकारी मिली. इस हादसे में दो मजदूर घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं डीसीपी निकिता सिंह ने कहा कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके को घेर दिया गया है.
बता दें कि सुभाष चौक से भोंडसी तक ये एलिवेटिड फ्लाईओवर बन रहा है. 9.200 किलोमीटर लंबी सोहना सड़क परियोजना का निर्माण दो हिस्सों में किया जा रहा है. पहले हिस्से में सुभाष चौक से बादशाहपुर के बीच एक अंडरपास और एक एलिवेटेड रोड शामिल है. इस फ्लाईओवर को 750 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं
गौरतलब है कि गुरुग्राम में फ्लाईओवर गिरने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी हीरो होंडा फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई थी. इन हादसों से गुरुग्राम में फ्लाईओवर्स की गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े होते रहे हैं. सोहना रोड के इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने के क्या कारण रहे, इसकी जांच शुरू हो गई है. बीते 2 दिन पहले गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश हुई. जिसके बाद गुरुग्राम के कई पॉश इलाकों में इमारतें में दरार आई. उन इमारतों को जिला प्रशासन को तोड़ना पड़ा.