गुरुग्राम:कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के कारण तमाम व्यापार चौपट हो गए हैं. इसका बेहद गहरा असर छोटे व्यापारियों और फल-सब्जी विक्रेताओं पर पड़ा है. लॉकडाउन के कारण छोटे व्यापारियों की आर्थिक हालत कमजोर हो गई है. लोग घरों से कम बाहर निकल रहे हैं और सरकारी पाबंदियों के कारण व्यापार मंदा पड़ा हुआ है.
सब्जी विक्रेता प्रेम सिंह कहते हैं कि लॉकडाउन में उन्हें काफी नुकसान हुआ है. लॉकडाउन में घर बैठे रहे और आमदनी बिल्कुल खत्म हो गई थी. अब थोड़ा बहुत काम शुरू हुआ है और सब्जी बेचना शुरू किया है, लेकिन बाजार मंदा है. मार्केट में ग्राहकों की काफी कमी है.
छोटे व्यापारियों पर पड़ी लॉकडाउन की मार
बता दें कि कई राज्यों में लॉकडाउन के कारण सब्जियों के दामों में भी उछाल देखने को मिला है. दाम बढ़ने से डिमांड अब पहले जितनी नहीं रही है. मंडियों और बाजारों में ग्राहक कम आ रहे हैं और इसका सीधा असर छोटे व्यापारियों की जीविका पर पड़ रहा है. दिन में जो व्यापारी पहले 5 से 7 हजार रुपये का काम करता था, वो अब अपना खर्चा तक नहीं निकाल पा रहा है.
ये भी पढे़ं-लॉकडाउन में बदहाल हुए कुली! दो वक्त की रोटी का भी नहीं हो रहा जुगाड़