गुरुग्राम :हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अब तक 2 करोड़ 88 लाख रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था. दोनों ही आरोपी हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले हैं और वीडियो कॉलिंग के जरिए वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
मोबाइल से मिला सुराग : जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि गुरुग्राम के बार गुर्जर इलाके में एक शख्स का मोबाइल बदमाशों ने छीन लिया गया है जिसकी गुरुग्राम पुलिस जांच में जुटी थी. पुलिस ने जांच के दौरान पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान नूंह निवासी जुबेर के तौर पर हुई थी.
सेक्सटॉर्शन का खुलासा :आरोपी जुबेर ने पुलिस पूछताछ के दौरान जो खुलासे किए उससे पुलिस के होश ही उड़ गए. पूछताछ में जुबेर ने बताया कि वो पहले मोबाइल चोरी किया करता था और चोरी के मोबाइल से वो सेक्सटॉर्शन की वारदातों को अंजाम दिया करता था. अब तक वो करीब 2 करोड़ 88 लाख रुपए की ठगी लोगों से कर चुका है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो पहले अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को वीडियो कॉलिंग करता था और वीडियो कॉल में एक अश्लील पिक्चर डिस्प्ले करता था. जब पीड़ित वीडियो कॉल उठाता था तो उसे अश्लील पिक्चर चलती हुई नज़र आती थी. इसके बाद आरोपी बदमाश उसकी पूरी रिकॉर्डिंग कर लिया करते थे और पीड़ित लोगों को ब्लैकमेल करते थे. इसके बाद आरोपी पीड़ितों से मोटी रकम वसूल किया करते थे.एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने ई टीवी भारत को बताया कि दूसरे आरोपी का नाम वसीम है जो स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातों का अंजाम देता है. पुलिस जांच कर रही है और आगे बड़े खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें :सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर 10 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले हिरासत में, देशभर में इनके खिलाफ 2857 मामले दर्ज