गुरुग्राम: बीते शनिवार को गुरुग्राम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने देहव्यापार के आरोप में 6 युवतियों सहित कुल 24 लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है.
बता दें ये कार्रवाई गुरुग्राम पुलिस की दुर्गा शक्ति महिला रैपिड एक्शन फोर्स और सेक्टर-56 की टीमों ने की है. मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा शक्ति महिला रैपिड एक्शन फोर्स में तैनात महिला निरीक्षक राजबाला को अपने गुप्त सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मकान नंबर ए-160, सुशान्त लोक, सेक्टर-57, फेस-3, गुरुग्राम को राजीव यादव नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया हुआ है.
जो कि वहां पर देहव्यापार का धंधा करता है. गुरमीत सिंह नाम का व्यक्ति यहां पर गलत तरीके से लड़कियां लाता है और देहव्यापार करने के लिए हरीश नाम के व्यक्ति को लेकर आता है. देहव्यापार के इस अड्डे पर भोजराज नाम का एक व्यक्ति चौकीदारी करता है.
गुप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-56 की पुलिस टीम को साथ लेकर रेडिंग पुलिस टीम बनाई और छापा मारा. इस छापेमारी में पुलिस ने 6 युवतियों सहित 18 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की.
बता दें कि सभी आरोपियों को आपत्तिजनक हालात में पाए जाने पर और अनैतिक देहव्यापार करने पर थाना सेक्टर-56 धारा 3, 4, 5, 7 और 8 अनैतिक व्यापार निवारण नियम-1956 के तहत मामला दर्ज किया गया. रविवार को सभी आरोपियों को जज के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.