हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

साइबर सिटी गुरुग्राम में गिरे ओले, फसलों पर गिरी आफत - crops

दिल्ली एनसीआर समेत साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है जहां गुरुग्राम के कई इलाकों में तड़के सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है तो गुरुग्राम के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली.

साइबर सिटी गुरुग्राम में गिरे ओले

By

Published : Feb 14, 2019, 11:41 AM IST

गुरुग्राम: पटौदी इलाके में सुबह अचानक ओलावृष्टि शुरू हो गई और पार्क में देखते ही देखते ओलो की सफेद चादर से बिछ गई. ओलावृष्टि के बाद पार्कों में बच्चे ओलावृष्टि का लुफ्त लेते हुए नजर आए. एक सप्ताह पहले दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हुई भारी ओलावृष्टि के बाद आज एक बार फिर गुरुग्राम में ओलावृष्टि हुई. जिससे बची कुची फसल को भी नुकसान हुआ.

साइबर सिटी गुरुग्राम में गिरे ओले


लगातार करवट ले रहे मौसम की मार सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ी है. ऐसे में सरसों की पकी हुई फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. वहीं गेहूं और सब्जी की खेती को भी इस बदलते मौसम ने बर्बाद कर दिया है. अनुमान है कि आज की बरसात के बाद दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से मौसम सर्द हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details