हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर 3 नवंबर को गाड़ी लूटने के मकसद से एक युवती की हत्या करने के आरोप है और फिर दिवाली पर भी इन्हीं आरोपियों ने दिवाली की रात शिवाजी नगर में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

gurugram police solved the mystery of blind murder case
गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2020, 7:25 PM IST

गुरुग्राम: तीन नवंबर की रात को सैक्टर 65 में हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक 26 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 3 नवंबर की रात तकरीबन 11 बजे इन तीनों आरोपियों ने गाड़ी लूटने के इरादे से एक क्रेटा कार को रोका था जिसमें 26 वर्षीय युवती पूजा और उसका साथी सागर मनचंदा उसमें सवार था. लेकिन इन बदमाशों को देख जब युवती ने गाड़ी दौड़ानी शुरु की तो बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी जिसमें गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.

गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

एसीपी ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए और घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन दो दिन युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरु की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई.

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि इस मामले को खुद पुलिस कमिश्नर मॉनिटर कर रहे थे और इस दौरान करीब 600 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला की तीनों आरोपी भोंडसी इलाके में किराए के कमरे में रहते है और वारदात से अगले दिन उन्होंने कमरा खाली कर दिया था.

ये भी पढ़िए:जमीनी विवाद के चलते UP के किसानों ने किया हमला, विधायक बोले अपने किसानों को देंगे हथियार

एसीपी प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी इस मामले के बारे में अखबार के जरिए अपडेट लेते रहते थे और समय-समय पर अपने ठिकानों को बदल रहे थे. हालांकि ये आरोपी ज्यादा दिनोंं तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर नहीं रह सके और आखिरकार इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरियाणा के रहने वाले जितेंद्र यादव और इरशाद उर्फ गोलू, जबकि मध्यप्रदेश के रहने वाले हरिओम के रूप में हुई है.

वहीं इन तीनों आरोपियों के गिरफ्तार होने से पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस की पूछताछ में पता लगा है की इन्हीं तीनों आरोपियों ने दिवाली की रात को शिवाजी नगर में हुई हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं आरोपियों पर पहले से लूट की वारदात के कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details