हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NIA की तर्ज पर गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर्स के 19 ठिकानों पर की रेड, कई गाड़ी और अहम दस्तावेज बरामद - गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

गुरुग्राम पुलिसएक साथ एक समय पर गैंगस्टर के 19 जगहों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी नामी गैंगस्टरों के ठिकानों और उनके करीबियों के यहां मारी गई है ताकि गैंगस्टर्स को पुरी तरह से खत्म किया जा सके. (Gurugram police raids in gurugram)

Gurugram police raids in gurugram
गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर्स के 19 जगहों पर रेड की

By

Published : Apr 19, 2023, 6:41 PM IST

गुरुग्राम: गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए गुरुग्राम पुलिस आज एक्शन मोड में नजर आई. जैसे ही दिन की शुरुआत हुई तो गुरुग्राम पुलिस ने एक के बाद एक धड़ाधड़ एक साथ 19 जगह पर रेड मारी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल, काला जठेड़ी, नरेश सेठी जैसे गैंगस्टर के ठिकाने और उनके करीबियों के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. गुरुग्राम पुलिस ने सुबह 6 बजे के दौरान छापेमारी शुरू की. इस छापेमारी में 550 से ज्यादा पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल रहे. गुरुग्राम पुलिस की मानें तो इस दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो, एक फॉर्च्यूनर कार, 3 बाइक और स्कूटी भी बरामद की है.

इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस ने 18 चेक बुक, 19 पासबुक, 17 एटीएम कार्ड, 275 पेज के लेनदेन के कागजों के साथ-साथ 67 मोबाइल फोन और 13 सिम कार्ड भी बरामद की है. पुलिस की मानें तो तकरीबन दो लाख से ज्यादा कैश भी गुरुग्राम पुलिस ने बरामद किया है. इस दौरान पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक पिस्टल भी बरामद हुई है. साथ ही तेजधार हथियार भी गुरुग्राम पुलिस ने इस रेड के दौरान बरामद किए.

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार गुरुग्राम पुलिस लगातार इस तरह की कार्रवाई करती रहती है, लेकिन इस बार पुलिस ने गैंगस्टर को जड़ से खत्म करने के लिए और उनके गुर्गों को भी खत्म करने के लिए एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई की है. वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने 4 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद तीन अलग-अलग थानों में मामले दर्ज कराए गए, जबकि दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. वहीं, गुरुग्राम पुलिस की मानें तो आगे भी इसी तरह से पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. वहीं, पुलिस रेड के दौरान बरामद हुए दस्तावेजों और मोबाइल फोन से गैंगस्टर की बातचीत और क्राइम की कुंडली खंगालने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:NIA Raid In Haryana: हरियाणा में गैंगस्टर्स के ठिकानों पर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 से 6 घंटे चली कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details