हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: ट्रिपल मर्डर के आरोपी का खुलासा, दिवाली से पहले डबल मर्डर को देना था अंजाम

गुरुग्राम पुलिस की पूछताछ के दौरान ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी अमित उर्फ कालू ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी दिवाली से पहले दो और लोगों की हत्या करने की फिराक में था.

gurugram police interrogate with gangster
गुरुग्राम: ट्रिपल मर्डर के आरोपी ने किया खुलासा, दिवाली से पहले डबल मर्डर को देना था अंजाम

By

Published : Nov 7, 2020, 8:07 PM IST

गुरुग्राम: दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए गुरुग्राम पुलिस को सौंपा है. जिसमें गुरुग्राम पुलिस की पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं. आरोपी का कहना है कि अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं होती तो वो दो और लोगों की हत्या करने की फिराक में था.

गैंग्स्टर अमित ने ट्रिपल मर्डर को दिया था अंजाम

दरअसल कुछ दिन पहले गुरुग्राम के सैक्टर 9 में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

गुरुग्राम: ट्रिपल मर्डर के आरोपी ने किया खुलासा, दिवाली से पहले डबल मर्डर को देना था अंजाम

ट्रिपल मर्डर का मुख्य आरोपी अमित उर्फ कालू को गुरुग्राम पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की तो उसने खुलासा किया की गांव में पुरानी रंजिश के चलते उसने सन्नी,समीर और अनमोल नाम के युवकों की हत्या करवाई थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी गैंग्स्टर जोनी के भाई मोनी की हत्या का मामला चल रहा है. जिसमें अमित उर्फ कालू 13 अगस्त को जेल से जमानत पर बाहर आया था. पुलिस ने बताया कि इससे पहले हत्या आरोपी अमित के भाई की भी गैंग्स्टर जोनी के भाई मोनी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद बसई गांव में दोनों गैंग के लोगों ने कई वारदात को अंजाम दिया.

आरोपी के पास से बुलेटप्रूफ जैकेट और हथियार बरामद

पुलिस ने बताया कि गैंग्स्टर अमित की निशानदेही पर एक बुलेटप्रूफ जैकेट, एक बुलेटप्रूफ हेड कवर और एक ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि आरोपी गैंगस्टर अमित का गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ क्या लेना देना है और वो आगे के लिए क्या साजिश रच रहे थे ये भी जांच का विषय है.

ये भी पढ़िए: सोनीपत:गुड़ को घोलकर देसी शराब बनाने की थी तैयारी, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details