हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

50 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियन युवक गिरफ्तार, आरोपी के पास वीजा भी नहीं - खेड़की दौला टोल प्लाजा

गुरुग्राम पुलिस ने खेड़की दौला टोल प्लाजा से ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार (gurugram police arrested drug smuggler) किया है. पुलिस ने नाइजीरियन युवक से 50 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की है. आरोपी बिना वीजा के भारत में रह रहा है.

nigerian youth arrested in gurugram
nigerian youth arrested in gurugram

By

Published : Oct 4, 2022, 7:36 PM IST

गुरुग्राम: मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस ने ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार (gurugram police arrested drug smuggler) किया है. खेड़की दौला टोल प्लाजा से गुरुग्राम पुलिस ने 50 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है. फरुखनगर क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियन युवक को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार (nigerian youth arrested in gurugram) करने में सफलता हासिल की है.

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि खेड़की दौला टोल प्लाजा (kherki daula toll plaza) के पास नाइजीरियन युवक ड्रग्स तस्करी की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने युवक को मौके से गिरफ्तार किया. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के पास से हेरोइन जब्त की है. पूछताछ में ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर इस ड्रग्स को युवक कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई करना था.

ये भी पढ़ें- सिरसा में फर्जी एसएलसी और मार्कशीट बनाने का मामला, तीन निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

इसके साथ पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है इस नशा तस्करी के तार कहां तक जुड़े हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान ये भी पता चला कि आरोपी बिना वीजा के भारत में रह रहा था. जिसके बाद गुरुग्राम के खेड़की दौला थाने में पुलिस ने एनडीपीएस और फोरेनर एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details