हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना रोड पर उमड़ा सैलाब, बोट से घर पहुंचे मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा

मौसम की पहली तेज बारिश में ही साइबर सिटी गुरुग्राम बेहार हो गया. भारी बारिश के कारण सड़कें नदी में तब्दील हो गईं. मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा को सड़क पर बोट से घर जाते देखा गया.

gurugram people doing boating on water logged road in the city
जलभराव से बेहाल हुआ गुरुग्राम

By

Published : Aug 19, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 5:17 PM IST

गुरुग्राम:पूरा गुरुग्राम आज पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. कई अंडरपास पूरी तरह से डूब चुके हैं तो वहीं लगभग सभी इलाकों में भयंकर जलभराव हो गया. वहीं इस सोहना रोड पर अलग ही नजारा दिखाई दिया. सोहना रोड की आलीशान सोसायटी तत्वम विला भी जलभराव से बच नहीं पाई. सोसायटी में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय गोल्फर ज्योति रंधावा ने इस जलभराव में अपने घर से सोहना रोड तक बोट चलाई. सबसे खास बात यह है कि इस सोसायटी में करीब 10 करोड़ रुपये का विला है.

जलमग्न सड़कों पर मोटर बोट चलाने लगे लोग, देखिए वीडियो

गुरुग्राम के कई अंडरपास में इतना पानी भर गया कि वहां से पानी निकालने के लिए भारी मशीनों को लगाना पड़ा. भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर यातायात को पूरी तरह रोक देना पड़ा. गुरुग्राम के सेक्टर 56 की तरफ जाने वाला अंडरपास पानी से लबालब भर गया था. यहां तो आवागमन ही रोक दिया गया.

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से हुई तेज बारिश के कारण हर तरफ सड़क पर पानी भर गया. मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही चेतावनी दी थी कि निचले इलाकों में पानी भर सकता है. IMD के अनुसार, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाएं एनसीआर में बारिश करा रही हैं.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा की राजनीति में इनेलो का अस्तित्व हुआ खत्म- दीपेंद्र हुड्डा

Last Updated : Aug 20, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details