गुरुग्राम: दिल्ली सटे गुरुग्राम में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोरोना मामले आ रहे हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. शनिवार को भी साइबर सिटी में कोरोना का बम फूटा. शनिवार को गुरुग्राम में कोरोना के करीब 498 नए मामले सामने आए हैं.
नए मामलों के आने के बाद गुरुग्राम पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई. राहत की बात ये है की गुरुग्राम का रिकवरी रेट बेहतर स्थिति में है. इस समय गुरुग्राम में कोरोना का रिकवरी रेट 87 फीसदी को पार गया है. साइबर सिटी में कोरोना मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं.