गुरुग्राम:हरियाणा के गुरुग्राम जिले में खुले में नमाज को लेकर विवाद (Gurugram namaz dispute) थमा नहीं है. शुक्रवार यानी जुमे के दिन शहर के सेक्टर-37 में खुले में नमाज के विरोध पर नमाज अता करने वाले स्थान पर कुछ कथित हिंदू संगठन के लोग पहुंच गए. जहां नमाज होना था वहां लोगों ने जय श्रीराम के नारे (Jai Shree Ram Chants During Namaz) लगाए गए. ऐसे में पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया. स्थिति गंभीर होते देख तुरंत पुलिस हरकत में आई और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया.
बता दें कि सेक्टर-37 में मुस्लिम समाज के लोगों का नमाज पढ़ने का स्थान तय था, नमाज पढ़ने के लिए वहां सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. जिसे देखते हुए इलाके के स्थानीय लोगों ने ऐतराज जताया और कुछ हिन्दू संगठनों के साथ विरोध किया और जय श्रीराम के नारे लगाए. बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद पुलिस के तमाम अधिकारियों ने पहले हिंदू संगठन के सदस्यों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हिंदू संगठन की तरफ से लगातार नारे लगाए गए, जिसके बाद दर्जन भर से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विरोध करने वाले स्थानीय लोगों को नमाज की जगह से दूर किया गया. जैसे-तैसे प्रशासन ने पुलिस के साए में नमाज पढ़वाया, लेकिन दूसरी तरफ से लगातार जय श्रीराम के नारे लगते रहे. वहीं हिंदू संगठन के सदस्यों की तरफ से साफ किया गया है कि वह खुले में नमाज नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें -नमाज के लिए सिखों ने खोले गुरुद्वारे के द्वार, कहा- गुरु का घर सभी के लिए खुला