गुरुग्राम: साइबरसिटी गुरूग्राम में नगर निगम के एक जेई और उसकी टीम पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. आरोप है कि जेई और उसकी टीम ने देवीलाल कॉलोनी में एक निर्माणाधीन इमारत को तोड़ने की धमकी देते हुए एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने जेई, कर्मचारी हितेश समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को जेई और उसकी टीम गुरुग्राम के देवीलाल कॉलोनी में पहुंची. जहां उन्होंने एक निर्माणाधीन इमारत को अवैध बताते हुए नोटिस जारी करने और इमारत पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने की धमकी दी. इसके बाद कार्रवाई ना करने की एवज में एक लाख रुपये की मांग की गई.
इसके बाद इस मकान के मालिक द्वारा कहा गया कि 20 या 30 हजार रुपये ले लो लेकिन मकान मत तोड़ो. इस पर जेई और उसकी टीम नही मानी और एक लाख की मांग करने लगी. वहीं मकान टूटने के डर से मकान मालिक हरीश ने नगर निगम टीम के कर्मचारी हितेश को 50 हजार रुपये दे दिए लेकिन भ्रष्ट जेई और उसकी टीम का पेट इतने में नहीं भरा.
बीते शुक्रवार को नगर निगम के कर्मचारी दोबारा मौके पर पहुंचकर 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के ड्राइवर समेत रिश्वतखोर कर्मचारी को मौके पर दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए निगम कर्मचारी हितेश ने कबूल किया कि जेई की मौजूदगी में उसने 50 हज़ार रुपये की रिश्वत ली थी. आज भी वह जेई के ही कहने पर 50 हजार रुपये और लेने आया था. हालांकि 50 हजार में किस- किस का हिस्सा था यह सवाल पूछने पर हितेश ने साफ कहा कि यह जेई बता पाएंगे.