गुरुग्राम:सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि बीजेपी के नेताओं का आईटीसी ग्रैंड होटल पहुंचे हैं. ये वही होटल है जहां सचिन पायलट समर्थित विधायक रुके हुए हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरियाणा जिस गाड़ी में बीजेपी नेता आईटीसी होटल पहुंचे हैं वो हरियाणा नंबर की थी. दोनों बीजेपी नेताओं के मुंह ढके थे.
खबर है कि एक दर्जन से ज्यादा विधायक इस होटल में रुके हुए हैं. सोमवार शाम तक कई बड़े नेता भी इस होटल में पहुंच सकते है. राजस्थान कैबिनेट की बैठक में जो विधायक शामिल नहीं हुए हैं कयास लगाए जा रहे हैं कि वो विधायक गुरुग्राम के इसी आईटीसी हॉटेल में रुके हैं. बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस की जीत के हीरो बने सचिन पायलट ने अब सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. पायलट के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने अपने तेवर सख्त कर लिए हैं.
कांग्रेस ने सोमवार को विधायक दल की होने वाली बैठक के लिए व्हिप जारी कर रखा है. ऐसे में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक बैठक में नहीं शामिल होते हैं तो उनकी सदस्यता खत्म हो सकती है. खबर है कि सचिन पायलट ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर विधायक दल की बैठक में नहीं जाएंगे.