गुरुग्राम :साइबर सिटी के सेक्टर 109 के चिंतल सोसायटी हाउसिंग कॉम्पलेक्स में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो (Building collapsed in Gurugram) गया. एक अपार्टमेंट की छत का हिस्सा गिर गया. जिसमें दो परिवार इस पूरे हादसे में मलबे में दब गए. वही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर काफी देर तक मशक्कत की. तब जाकर इस मलबे से एक शव को बाहर निकाला गया. ये शव एक महिला का है. खबर है कि हादसे में आईएएस ऑफिसर अरुण श्रीवास्तव भी अपने परिवार के साथ मलबे में दब गए. हालांकि अब उन्हें निकाल लिया गया है. फिलहाल वे हॉस्पिटल में एडमिट हैं.
हादसे के दौरान मिली जानकारी के मध्य नजर रखते हुए जिला उपायुक्त निशांत यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने हादसे का जायजा लिया .उनके मुताबिक इस पूरे हादसे में दो परिवार इसकी चपेट में आए है. जिसमें एक आईएएस ऑफिसर भी मौजूद थे. हालांकि अब उन्हें बाहर निकाल लिया गया है. उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे हादसे में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि डी टावर को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम हाउसिंग कॉम्पलेक्स हादसा: दस घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम ले रहे पल- पल की अपडेट