गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम देश का पहला ऐसा जिला होगा, जो पूरी तरह से मोतियाबिंद फ्री (cataract free gurugram) होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने बड़े लेवल पर काम करना शुरू कर दिया है. 5 आंखों के अस्पताल और पांच एनजीओ के साथ पूरे गुरुग्राम में कैंप लगाए जा रहे हैं. कैंपों के जरिए मोतियाबिंद की जांच की जा रही है. उसके बाद फ्री में इनका ऑपरेशन होगा. ऐसा करने वाला गुरुग्राम देश का पहला जिला होगा, जो मोतियाबिंद फ्री होगा.
पूरे देश भर में मोतियाबिंद को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं. ऐसे में हरियाणा में भी इस मुहिम को सफल बनाने के लिए काम किया जा रहा है, तो गुरुग्राम जिला प्रशासन ने दावा किया है कि गुरुग्राम देश का पहला ऐसा होगा जो मोतियाबिंद फ्री होगा. इसको लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने पांच निजी आंखों के अस्पतालों के साथ पांच हेल्थ एनजीओ को साथ लेकर गांव-गांव जाकर 50 साल से ऊपर के तमाम लोगों की जांच की जा रही है.