हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम जिला हो सकता है मोतियाबिंद फ्री, कैंप लगाकर किया जाएगा फ्री इलाज - gurugram health department

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि गुरुग्राम देश का पहला ऐसा जिला होगा, जो पूरी तरह से मोतियाबिंद फ्री (cataract free gurugram) होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने बड़े लेवल पर काम करना शुरू कर दिया है.

cataract free gurugram
cataract free gurugram

By

Published : Dec 2, 2022, 10:36 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम देश का पहला ऐसा जिला होगा, जो पूरी तरह से मोतियाबिंद फ्री (cataract free gurugram) होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने बड़े लेवल पर काम करना शुरू कर दिया है. 5 आंखों के अस्पताल और पांच एनजीओ के साथ पूरे गुरुग्राम में कैंप लगाए जा रहे हैं. कैंपों के जरिए मोतियाबिंद की जांच की जा रही है. उसके बाद फ्री में इनका ऑपरेशन होगा. ऐसा करने वाला गुरुग्राम देश का पहला जिला होगा, जो मोतियाबिंद फ्री होगा.

पूरे देश भर में मोतियाबिंद को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं. ऐसे में हरियाणा में भी इस मुहिम को सफल बनाने के लिए काम किया जा रहा है, तो गुरुग्राम जिला प्रशासन ने दावा किया है कि गुरुग्राम देश का पहला ऐसा होगा जो मोतियाबिंद फ्री होगा. इसको लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने पांच निजी आंखों के अस्पतालों के साथ पांच हेल्थ एनजीओ को साथ लेकर गांव-गांव जाकर 50 साल से ऊपर के तमाम लोगों की जांच की जा रही है.

जिनको मोतियाबिंद की शिकायत हो सकती है. गुरुग्राम के डिविजनल कमिश्नर की मानें तो मोतियाबिंद को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के जरिए लोगों से भी अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए कैंप में लोग हिस्सा लें. मोतियाबिंद कैंप को सफल बनाने के लिए दूर-दराज के गांव के इलाकों के सरपंचों के साथ-साथ शहरी इलाकों में पार्षदों का साथ भी जिला प्रशासन की टीम ने रही है.

ये भी पढ़ें- ढोल की थाप पर जमकर नाचे यमुनानगर के विधायक, गीता जयंती समारोह का किया उद्घाटन

कोशिश की जा रही है कि एक भी व्यक्ति इस मोतियाबिंद जांच में छूटे ना और उसके बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी सरकार की तरफ से फ्री किया जाएगा ताकि गुरुग्राम से मोतियाबिंद को जड़ से उखाड़ आ जाए और गुरुग्राम देश का पहला मोतियाबिंद फ्री जिला बन सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details