गुरुग्राम:शहर के सेक्टर 51 में रहने वाले एक पिता पर अपने बेटियों से रेप करने का आरोप लगा है. आरोपी नेपाल का रहने वाला है और गुरुग्राम के एक मुर्गी फार्म पर नौकरी करता है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िताओं में एक आरोपी की सौतेली बेटी है और एक उसकी सगी बेटी है. पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी जो की पहले पति से है, उसकी उम्र 17 साल है, उसका सौतेला बाप उसके साथ रेप करता रहता है. पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी की सगी बेटी जो की 9 साल की है, उससे भी जब पूछताछ की तो पता चला कि बाप उसके साथ भी रेप कर चुका है.
मामले पर एसीपी गुरुग्राम शमशेर सिंह ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 51 के थाने में एक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें एक 17 साल कीऔर एक 9 साल की नाबालिग ने अपने पिता पर उनका रेप करने का आरोप लगाया गया है.
बाप पर बेटियों से दुष्कर्म का आरोप इसे भी पढ़ें- EXCLUSIVE: 6 साल के बच्चे पर दर्ज हुआ POCSO एक्ट का केस, साथी छात्रा से दुष्कर्म का आरोप
शमशेर सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्परता से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी नेपाल का रहने वाला है और एक मुर्गीफार्म पर काम करता है. वह कई वर्षों से यौन शोषण को अंजाम दे रहा था. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ कर रही है.