हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में मंगलवार को 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने

गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को साइबर सिटी से 9 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 4 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

gurugram coronavirus update
gurugram coronavirus update

By

Published : May 19, 2020, 10:28 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 220 पहुंच गई है.

राहत की खबर ये है कि मंगलवार को 4 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. अब तक गुरुग्राम में 118 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 102 हो गई है.

गुरुग्राम हेल्थ बुलेटिन.

साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुग्राम के अब अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं.

कहां-कहां से सामने आए कोरोना के मामले ?

एक मामला गुरुग्राम के दौलताबाद क्षेत्र, दूसरा सरहौल, दो मामले रवि नगर से, एक मामला पालम विहार, एक मामला शिवाजी नगर और 3 नए मामले सेक्टर-10 (ए) से सामने आए हैं.

मंगलवार को 36 नए कोरोना संक्रमित मिले

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में कई तरह की छूट दी है, लेकिन प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को 36 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि प्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. मंगलवार को 29 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details