हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्रामः BSF में शामिल हुए 106 नए जवान, डीजीपी ने दिलाई शपथ - बीएसएफ पासिंग आउट परेड सोहना न्यूज

जवानों को शपथ दिलाने के बाद सीमा सुरक्षा बल के डीजीपी ने कहा कि अब वो सीमा सुरक्षा बल परिवार का हिस्सा बन गए है और देश की सभी सीमाओं पर तैनात जवानों को अगर कोई चुनौती देता है तो उनसे टकरा कर उनको करारा जवाब देना जरूरी है.

BSF
BSF

By

Published : Dec 12, 2019, 3:00 PM IST

गुरुग्रामःसोहना के भोंडसी में बने BSF के रिक्रूट सेंटर में 9वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें बीएसएफ के 106 जवानों ने शपथ ग्रहण किया. जवानों को बीएसएफ के डीजीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने शपथ दिलाई.

जवानों को शपथ दिलाने के बाद सीमा सुरक्षा बल के डीजीपी ने कहा कि अब वो सीमा सुरक्षा बल परिवार का हिस्सा बन गए है और देश की सभी सीमाओं पर तैनात जवानों को अगर कोई चुनौती देता हैं तो उनसे टकरा कर उनको करारा जबाब देना जरूरी है.

गुरुग्रामः BSF में शामिल हुए 106 नए जवान, डीजीपी ने दिलाई शपथ.

इस दौरान जवानों ने जहां बैंड का भी प्रदर्शन किया, वहीं जवानों को शपथ दिलाने के बाद बीएसएफ के डीजीपी ने खुली जीत में घूमकर जवानों की सलामी ली. इस पासिंग आउट परेड के दौरान 106 उन जवानों को शपथ दिलाई गई. जिनके पिता बीएसएफ में शहीद हो गए थे.

बीएसएफ में भर्ती होकर उन युवाओं का भी सीना गर्व से चौड़ा हो गया. जिनके पिता ने देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान किया है.

ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ में बदला मौसम का मिजाज,हल्की बारिश के बाद तापमान में 5 डिग्री की गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details