हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गैंगस्टर के सता रहा गैंगस्टर का डर: कुख्यात गैंगस्टर कौशल ने भोंडसी जेल में जाने से किया इंकार - जेल में जाने से इंकार

सतीश बालन ने कहा कि कौशल ने एसआईटी की टीम से कहा है कि उसे भोंडसी जेल ना भेजा जाए. उन्होंने कहा कि क्राइम वर्ल्ड में सभी गैंगस्टर एक दूसरे से रंजिश रखते हैं. इस मामले में गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से भी पूछताछ की जाएगी.

कुख्यात गैंगस्टर कौशल ने भोंडसी जेल में जाने से किया इंकार

By

Published : Sep 3, 2019, 11:43 PM IST

गुरुग्राम:कुख्यात गैंगस्टर कौशल ने भोंडसी जेल में जाने से इंकार कर दिया है. उसको डर है कि उसके विरोधी गैंग का बिंदर गुर्जर जेल में ही उसकी हत्या करा देगा. इसलिए उसने एसटीएफ से मांग की है कि उसे भोंडसी जेल ना भेजा जाए. वहीं एसटीएफ ने कहा है कि यह अदालत तय करेगी कि उसे कहां रखा जाए.

इस मुद्दे पर एसटीएफ के आईजी सतीश बालन ने कहा कि एसआईटी की टीम नामी गैंगस्टर कौशल को रिमांड पर ले रखी है. जिससे अभी पूछताछ चल रही है. उससे कई मामलों पर पूछताछ चल रही है. रिमांड के दौरान कौशल अब तक आधा दर्जन हत्याओं की बात कबूल चुका है.

कुख्यात गैंगस्टर कौशल ने भोंडसी जेल में जाने से किया इंकार

सतीश बालन ने कहा कि कौशल ने एसआईटी की टीम से कहा है कि उसे भोंडसी जेल ना भेजा जाए. उन्होंने कहा कि क्राइम वर्ल्ड में सभी गैंगस्टर एक दूसरे से रंजिश रखते हैं. इस मामले में गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से भी पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details