गुरुग्राम:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की गुरुवार देर रात तबीयत खराब हो गई. इसके बाद ही जोगी को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स ने अजीत जोगी का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अजीत जोगी अब स्वस्थ्य हैं. उनको आईसीयू से निकाल कर जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
जोगी इस दौरान अपने दिल्ली प्रवास में थे. जहां वे छत्तीसगढ़ भवन में रुके हुए थे. तभी उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जहां से उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पतला में भर्ती कराया गया है. ताजा सूचना के अनुसार बीपी कंट्रोल में आने पर आज उन्हे छुट्टी दी जा सकती है.
मेदांता में भर्ती हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी हालांकि अभी वर्तमान स्थिति साफ नहीं है कि जोगी को क्या परेशानी है. लेकिन जोगी सांस लेने में तकलीफ और फेफड़ों की समस्या को लेकर पहले भी गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती रह चुके हैं.
जनवरी में मेदांता में भर्ती
इस साल की शुरुआत में अजीत जोगी को यूरिन से संबंधित परेशानी हो गई थी. इसे लेकर परिवार के लोगों ने रायपुर के निजी अस्पताल में जोगी को भर्ती कराया था. जहां आराम न मिलने पर उन्हें गुरुग्राम के इसी मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया था.
अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी धोखाधड़ी के मामले में जेल में हैं. अजीत जोगी पर भी गौरेला थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है.