गुरुग्राम: मंगलवार को गुरुग्राम में ज्वेलर पर फायरिंग (firing on jeweler in gurugram) का मामला सामने आया है. राज नगर कॉलोनी गुरुग्राम (gurugram raj nagar colony) में शिव ज्वेलर्स संचालक पर फायरिंग की गई. खबर है कि शिव ज्वेलर्स का संचालक त्रिलोक सोनी दुकान पर काम कर रहा था. तभी तीन से चार हथियारबंद बदमाश लूट के मकसद से ज्वेलर्स शॉप में घुसे और दुकान संचालक को गन पॉइंट पर ले लिया.
जब सुनार ने तिजोरी (shiv jewelers in gurugram) खोलने से मना किया तो बदमाशों ने एक के बाद एक तीन फायर (firing on jeweler in gurugram) किए और मौके से फरार हो गए. इस पूरी घटना में त्रिलोक सोनी के पेट में दो गोली लगी है. ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है त्रिलोक को स्थानीय लोगों की मदद से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.