हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सनसनीखेजः सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार को मारी गोली - फायरिंग

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में चलाए जा रहे पुलिस के चेकिंग अभियान फ्लॉप होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला गुरुग्राम के सोहना से सामने आया है. जहां आधी रात को एक दुकानदार पर गोली चलाई गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 23, 2019, 5:32 PM IST

गुरुग्रामः सोहना में देर रात सरेआम फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार पर गोली चला दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दुकानदार पर फायरिंग का मामल

मामला बीती देर रात सोहना के न्यायिक परिसर के नजदीक का है. जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले सिगरेट की दुकान से सिगरेट ली और फिर जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने उस पर गोलियां दागनी शुरु कर दी. हालांकि गोलियां दुकानदार को तो नहीं लगी, लेकिन पास में बैठे एक शख्स को छूकर निकल गई. जिसके बाद गोली लगने से वो घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद घायल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया. जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी सोहना सिटी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details