हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोलियों की गड़गड़ाहट से एक बार फिर गूंजा गुरुग्राम, CCTV आया सामने - etv bharat haryana news

गुरुग्राम में खुलेआम फायरिंग (Firing in Gurugram) की घटना सामने आई है. सिटी थाना एरिया में बदमाशों ने सरेआम कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गये. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने जान से मारने के इरादे से की गई फायरिंग का मामला दर्ज कराया है.

गुरुग्राम में फायरिंग
गुरुग्राम में फायरिंग

By

Published : Nov 24, 2022, 8:53 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 8:59 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. ताजा मामला गुरुग्राम के सिटी थाने से सामने आया है जहां देर रात हथियारबंद बदमाश सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में आते हैं और घर के बाहर खड़े युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देते हैं. पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की पहले युवक घर के बाहर गाड़ी रोकते हैं और उनके पीछे पीछे एक गाड़ी आती है. उसी सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में से निकल कर तकरीबन आधा दर्जन युवक आते हैं और एक के बाद एक फायरिंग करना शुरू कर देते हैं.

खुलेआम फायरिंग देखकर वहां मौजूद लोग इधर उधर भागने लगते हैं. थोड़ी देर बाद लोग बचाव के लिए आस पास पड़े पत्थर और ईंट लेकर बदमाशों पर हमला कर देते हैं. हलांकि इसके बाद सभी बदमाश फरार होने में कामयाब रहते हैं. पूरी घटना के बाद आस पास के इलाके में डर का माहौल बन जाता है. घटना की सूचना पुलिस को दी जाती है. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचता है.

बदमाशों पर पथराव करते लोग.

पूरे मामले में एफआईआर गुरुग्राम के सिटी थाना में दर्ज करवाई गई है. शिकायत में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो और उसका भाई कल रात को तकरीबन 11 बजे के करीब भीम नगर इलाके से खाना खाकर वापस लौट रहे थे. जैसे ही उन्होंने घर के बाहर अपनी गाड़ी लगाई, इतने में पीछे से सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी से कुछ युवक उतरे और एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही की इस पूरी घटना में किसी को गोली नहीं लगी. पीड़ित ने शिकायत में ये भी बताया कि ये लोग उसे पहले भी जान से मारने की कोशिश कर चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में गौ तस्करों की गुंडागर्दी! चलती गाड़ी से गाय फेंकी, गौ रक्षकों पर की फायरिंग

Last Updated : Nov 24, 2022, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details