गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. ताजा मामला गुरुग्राम के सिटी थाने से सामने आया है जहां देर रात हथियारबंद बदमाश सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में आते हैं और घर के बाहर खड़े युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देते हैं. पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की पहले युवक घर के बाहर गाड़ी रोकते हैं और उनके पीछे पीछे एक गाड़ी आती है. उसी सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में से निकल कर तकरीबन आधा दर्जन युवक आते हैं और एक के बाद एक फायरिंग करना शुरू कर देते हैं.
खुलेआम फायरिंग देखकर वहां मौजूद लोग इधर उधर भागने लगते हैं. थोड़ी देर बाद लोग बचाव के लिए आस पास पड़े पत्थर और ईंट लेकर बदमाशों पर हमला कर देते हैं. हलांकि इसके बाद सभी बदमाश फरार होने में कामयाब रहते हैं. पूरी घटना के बाद आस पास के इलाके में डर का माहौल बन जाता है. घटना की सूचना पुलिस को दी जाती है. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचता है.