गुरुग्रामः मामला दोपहर करीब 1 बजे का है. जहां बादशाहपुर के टिका चौक के पास बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोग इकट्टठा हो गए और आग बुझाने लगे.
बिजली के तार से पक्षी टकराया, चिंगारी उठी और झुग्गी हो गई स्वाहा - चिंगारी
बादशाहपुर से आग लगने का एक और मामला सामने आया है. जहां तारों में पक्षियों के टकराने से चिंगारी उठी और झुग्गियों में आग लग गई.
झुग्गियों में लगी आग
हालांकि थोड़ी ही देर में आग पर काबू भी पा लिया गया. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में पक्षी के टकराने से उठी चिंगारी आग लगने का कारण बनी.