हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका - Haryana latest News

सोहना के भोंडसी गांव में देर रात एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग (Fire In Gurugram) गई. फायर ब्रिगेड की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है. अभी तक पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया गया है.

Fire In Gurugram
टेंट हाउस में आग लग गई.

By

Published : Jan 22, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Jan 22, 2022, 12:35 PM IST

गुरूग्राम: भोंडसी में बने टेंट हाउस में देर रात अचानक आग लग (Fire In Gurugram) गई. आग लगने की वजह से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में इस बात की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. हादसे की जानकारी पाते फायर ब्रिगेड की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी गई. खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. आग किस वजह से लगी अभी इस बात का भी पता नहीं चल पाया है.

बताया जा रहा है कि गोदाम में मौजूद लोगों को भारी मशक्कत के बाद निकला गया. यह टेंट गोदाम सोहना गुरुग्राम मार्ग पर पुलिस नाके के सामने है. लोगों का कहना है कि दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते तब तक आग ने पूरी इमारत को अपनी आगोश में ले लिया. गनीमत यह रही कि जिस वक्त ही आग लगी उस वक्त जो लोग इस इमारत में मौजूद थे. उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया. हालांकि आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान आंका जा रहा है.

गुरुग्राम में टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका
Last Updated : Jan 22, 2022, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details