गुरुग्राम:कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई, नेशनल हेराल्ड के मृणाल पांडे, कौमी आवाज के जफर आगा, द कारवां के परेशनाथ, अनंतनाथ सहित कई पत्रकारों के खिलाफ कथित तौर पर गलत सूचना फैलाने को लेकर गुरुग्राम में मामला दर्ज करवाया गया है.
दरअसल राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के झाड़सा निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर गुरुग्राम के साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.