गुरुग्रामःदिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आज 17वां दिन है. केंद्र सरकार से बातचीत ना बनने के बाद जहां एक तरफ किसानों ने देशभर के सभी टोल नाकों को टोल फ्री करने का एलान किया है. तो वहीं दूसरी ओर किसानों ने दिल्ली एनसीआर के हाईवे को 12 दिसंबर से बंद करने का ऐलान किया है. किसानों के इस ऐलान के बाद से गुरुग्राम में मौजूद टोल प्लाजा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पंजाब और राजस्थान के किसान गुरुग्राम पहुंचेंगे
सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर चुके किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही पंजाब-हरियाणा समेत कई जगहों पर किसानों द्वारा टोल फ्री कराए जाने के बाद अलग-अलग राज्यों से किसानों के जत्थे दिल्ली की ओर कूच करने लगे हैं. खबर है कि रविवार को पंजाब और राजस्थान के किसान ट्रैक्टर के जरिए गुरुग्राम पहुंच सकते हैं.
इन टोल प्लाजा पर बढ़ी सुरक्षा