हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

GURUGRAM: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अपहरण और लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार - Etv Bharat Haryana News

गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर (fake policeman arrested in Gurugram) अपहरण और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Fake policeman arrested in Gurugram
फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अपहरण और लूटपाट करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Jun 27, 2022, 10:38 AM IST

गुरुग्राम:गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अपहरण और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को साइबर सिटी गुरुग्राम में फर्जी पुलिसकर्मी (fake policeman arrested in Gurugram) बनकर युवक के साथ लूटपाट और उसका अपहरण किया था. आरोपियों के पास से पुलिस ने कंप्यूटर की रैम, प्रोसेसर, 30 सीपीयू, कार और नकदी भी बरामद की (cyber crime in gurugram) हैं.

आरोपियों की पहचान जसविंदर, आवेश उर्फ अवि और नवीन उर्फ शब्द उर्फ गोलू के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी. जिसे अंजाम देने के लिए इन्होंने जीटीबी नगर दिल्ली से दिल्ली पुलिस की वर्दी भी खरीदी थी. आरोपियों ने बताया कि इन सभी ने 23 जून को लूटपाट और अपहरण की वारदात को अंजाम (Gurugram Crime news) दिया था. वहीं लूटे गए समान को इन्होंने आगरा में 1 लाख 80 हजार रुपयों में बेच दिया था. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है. जहां से आरोपी जसविंदर को 7 दिन और आरोपी आवेश व नवीन को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:Faridabad Police Action: वाहनों की नंबर प्लेट बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details