हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कोरोना के साए में नए साल का जश्न, क्लब से गायब हुई भीड़ - गुरुग्राम कोरोना असर पब

कोरोना महामारी का प्रभाव नए साल के जश्न पर पड़ता दिख रहा है. अगर बात गुरुग्राम की करें तो यहां के पब और बार संचालकों को न्यू ईयर ईव से कुछ खास उम्मीद नहीं है.

corona effect new year eve gurugram
गुरुग्राम में कोरोना के साए में नए साल का जश्न, क्लब से गायब हुई भीड़

By

Published : Dec 31, 2020, 2:37 PM IST

गुरुग्राम:मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में नए साल का जश्न कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाता है. हर साल हजारों लोग गुरुग्राम खास तौर पर नए साल का जश्न मनाने आते हैं. गुरुग्राम में करीब 150 से ज्यादा पब और बार हैं. जहां हर साल न्यू ईयर पार्टी बड़े स्तर पर आयोजित की जाती है, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से बेहद कम लोग ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में पब और बार संचालकों को न्यू ईयर ईव से कुछ खास उम्मीद नहीं है.

कोरोना के साये में नए साल का जश्न

गुरुग्राम के बार संचालकों ने बताया कि पहले किसी सेलिब्रिटी जैसे सिंगर डांसर को पार्टी के लिए बुला जाता था, लेकिन इस बार कुछ खास इंतजाम नहीं किए गए है. उन्होंने कहा कि पहले तो एक हफ्ते पहले से ही न्यू ईयर पार्टी की तैयारियां शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.

गुरुग्राम में कोरोना के साए में नए साल का जश्न, क्लब से गायब हुई भीड़

कोरोना ने फीका किया नए साल का जश्न

हर साल गुरुग्राम में नए साल का जश्न मानने हजारों लोग आया करते थे. आलम ये हो जाता था कि पुलिस को एकस्ट्रा नाके लगाकर भीड़ कंट्रोल करनी पड़ती थी, लेकिन इस साल ज्यादातर लोगों ने बाहर जाकर पार्टी करने से तौबा कर ली है. यही वजह है कि न्यू ईयर ईव पर मिलने वाले स्पेशल ऑफर के बाद भी कम ही लोग पार्टी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.

'लोगों को लुभाने के लिए निकाले कई ऑफर'
गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित माय बार हेड क्वार्टर के मैनेजर की मानें तो पिछले साल 31 दिसंबर से एक महीने पहले ही तमाम टिकट बुक होए गए थे. जिसके दाम भी काफी ज्यादा थे, लेकिन इस बार दाम कम होने के बावजूद भी लोगों ने न्यू ईयर इव के लिए बुकिंग नहीं की है. वहीं 25 दिसंबर यानी क्रिसमस को भी क्लब में सन्नाटा छाया रहा.

कॉरपोरेट में वर्क फ्रॉम होम बना सन्नाटे का बड़ा कारण
साइबर सिटी गुरुग्राम को कॉरपोरेट हब भी कहा जाता है. गुरुग्राम में बड़े-बड़े कंपनियों के हेड क्वार्टर हैं. ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनियां भी न्यू ईयर का आयोजन करती हैं, लेकिन इन कंपनियों में मार्च तक वर्क फॉर्म होम किया गया है. जो इन पब-बार में सन्नाटे का बड़ा कारण है.

ये भी पढ़िए:अलविदा 2020: कोरोना से प्रभावित रहे इस साल में हरियाणा ने क्या खोया और क्या पाया

डॉक्टर मनीष की मानें तो कोरोना का नया स्ट्रेन भी भारत में आ चुका है. ऐसे में अगर जश्न मनाने के लिए लोग घर से बाहर निकलते हैं और भीड़ इकट्ठी होती है तो ना सिर्फ गुरुग्राम बल्कि पूरे दिल्ली-एनसीआर के लिए ये बड़ा खतरा हो सकता है, क्योंकि कोरोना के दैनिक मामलों में जहां भारत में गिरावट आई है वो एक बार फिर से जश्न की वजह से बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details